सपा एमएलसी का शिवलिंग मुद्दे पर वायरल हुआ विवादित बयान, आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला





खानपुर। क्षेत्र के अनौनी बाजार में भाजपाइयों ने सपा एमएलसी के ज्ञानवापी शिवलिंग पर दिए आपत्तिजनक बयान से आक्रोशित होकर उनका पुतला दहन किया। मंडल अध्यक्ष श्यामकुंवर मौर्य ने कहा कि सपा एमएलसी व विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने ज्ञानवापी मामले पर आपत्तिजनक बयान दिया है। एमएलसी ने कहा था कि ज्ञानवापी में मिला शिवलिंग पत्थर का टुकड़ा है, जिसे शिवलिंग बताया जा रहा है। कहा कि ये कथित हिंदू लोग सरकार, पार्टी और नेताओं का विरोध करते-करते करोड़ों हिंदुओं के धार्मिक भावनाओं का भी मजाक उड़ाने लगे हैं। तरुण सिंह ने कहा कि समाजवादी नेताओं द्वारा बराबर देश धर्म सेना और संविधान विरोधी बयानबाजी से समाज में विद्वेष की भावना पनपती है। हिंदुओं के सहनशीलता का फायदा उठाकर अब गैर हिंदुओं के बजाय राजनीति से जुड़े हिंदू नेताओं का देवी देवताओं और धर्म पर अनर्गल बयानबाजी करना असहनीय एवं दुःखद है। समाजवादी शिक्षक एमएलसी लालबिहारी का ऐसे दुर्भावनापूर्ण बयान उनके शिक्षक और जनप्रतिनिधि होने पर प्रश्नचिन्ह उठाता है। शिक्षक एमएलसी लालबिहारी यादव के भगवान शिव और शिवलिंग पर बोले गये आपत्तिजनक बयान से साधु संतों में भी जबरदस्त आक्रोश है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में खाया जहर, मौत के बाद मचा कोहराम
गंगा दशहरा बीतते ही गंगा ने दिखाया काल रूप, पिता-पुत्र समेत 4 को जिंदा निगला, मचा कोहराम >>