यूबीआई चोरीकांड : दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली, इस खास एंगल के साथ जांच में जुटी पुलिस
सैदपुर। नगर के यूनियन बैंक की शाखा में दो दिनों पूर्व छत काटकर व लॉकर काटकर हुई चोरी के मामले में अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सके। पुलिस की कई टीमें अब भी हवा में ही हाथ-पैर मार रही है। पुलिस ने इस मामले में सैदपुर समेत आसपास के गांवों के बाजारों में किराए पर रहने वाले लोगों का डिटेल ले रही है और उनका इतिहास खंगाल रही है। पुलिसकर्मी मुहल्ला-मुहल्ला जाकर किराए पर रहने वाले लोगों के बाबत जानकारियां जुटा रहे हैं। इसके अलावा इस मामले में पुलिस स्थानीय टॉवर के माध्यम से एक्टिव मोबाइलों की भी तलाश कर रही है। इसके अलावा अन्य कई तरह के संभावित एंगलों की जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस एक एंगल ये लेकर चल रही है कि कहीं बैंक के अंदर का तो कोई इसमें शामिल नहीं था। इसके अलावा ये एंगल भी हो सकता है कि कहीं बेहद शातिर चोरों ने लॉकर के अंदर की रेकी के लिए लॉकर तो नहीं किराए पर लिया था। ऐसे में पुलिस ने लिए गए लॉकरों के सभी मालिकों का डिटेल भी लिया है और सभी से पूछताछ भी की जाएगी। सबसे ज्यादा संदेह के घेरे में वो लोग होंगे, जिन्होंने कुछ माह के अंदर लॉकर लिया हो। इस मामले में शाखा प्रबंधक से पूछने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया तो कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने कहा कि मामले की तफ्तीश चल रही है।