डीएलएड व बीटीसी के अनुत्तीर्ण प्रशिक्षुओं की 30 केंद्रों पर हुई परीक्षा, डीएलएड 2018 में परीक्षा देने आया महज एक छात्र





सैदपुर। डीएलएड 2021 बैच के प्रथम सेमेस्टर, बीटीसी 2013, 2014, 2015, डीएलएड 2017 व 2018 बैच के प्रथम सेमेस्टर के अवशेष एवं अनुत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा सोमवार को जिले में 30 परीक्षा केंद्रों पर हुई। परीक्षा में बहुत से परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। डायट प्राचार्य सोमारू प्रधान ने टीम के साथ कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां शुचितापूर्वक परीक्षा होती मिली। डीएलएड 2018 में पंजीकृत 27 में से सिर्फ 1 प्रशिक्षु आया और शेष 26 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं डीएलएड 2021 बैच में कुल पंजीकृत 33 हजार 603 में से 29 हजार 649 ने परीक्षा दी और 3684 ने परीक्षा छोड़ दी। इस दौरान डायट प्राचार्य सोमारू प्रधान सचल दस्ता टीम के साथ श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज डेढ़गांवा, नवली इंटर कॉलेज, जगजीवन राम इंका असावं, इंटर कॉलेज बेटावर, श्रीकृष्ण इंका करंडा आदि में संचालित हो रही परीक्षा का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डायट प्राचार्य ने कहा कि परीक्षा शासन के मंशा के अनुरूप नकलविहीन व शांतिपूर्ण होनी चाहिए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बाबा काशीदास की हुई पूजा, पुजारी ने किया खौलते खीर से स्नान व लगाया अग्निकुंड में गोता
सैदपुर : हीरा सिंह यादव कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि ने वितरित किया टैबलेट >>