करीब डेढ़ लाख रूपए की नकदी बरामद, कागज न दिखा पाने पर उड़नदस्ते ने किया जब्त
सैदपुर। आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है। आयोग द्वारा गठित टीम लगातार चेकिंग कर रही है। बीती रात उड़नदस्ते की टीम ने करीब डेढ़ लाख रूपए की नकदी बरामद करके रूपया जब्त कर लिया। उड़नदस्ता टीम द्वितीय के प्रभारी टीम संग नगर के नई सड़क त्रिमुहानी के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी एक कार को रोककर तलाशी लेने पर अंदर मौजूद रमरेपुर गांव निवासी मनोज यादव के पास से 1 लाख 44 हजार 440 रूपए बरामद हुए। मांगने पर मनोज रूपए के स्त्रोत का कोई ठोस कागज नहीं दिखा सके, जिसके बाद टीम ने रूपए को कब्जे में ले लिया। कहा कि साक्ष्य लेकर वो तय समय के अंदर आरओ के सामने पेश हों। आमजन से भी प्रभारी ने अपील किया कि वो आचार संहिता तक अपने पास इतनी ज्यादा नकदी लेकर सफर न करें और अगर करें तो रूपए के स्त्रोत का पुष्ट कागज जरूर रखें।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज