जीवन बीमा की तरह हैं सुभाष पासी, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी, मुंबई से मंगवाते हैं शव - केंद्रीय राज्य मंत्री
सैदपुर। क्षेत्र के जीबी इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को आयोजित भाजपा के त्रिदेव सम्मेलन में शामिल होने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान पहुंचे। विधायक सुभाष पासी की तारीफ करते हुए कहा कि सुभाष पासी जीवन बीमा की तरह हैं, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी। क्योंकि विधायक सुभाष पासी अपनी जनता के साथ जीते जी तो साथ रहते ही हैं, उनकी मदद करते ही हैं और अगर कोई उत्तर भारतीय मुंबई में मर जाता है तो उसके शव को उसके परिजनों तक पहुंचाने का भी काम सुभाष पासी ही करते हैं। कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार तो दोबारा पश्चिम वालों ने ही बना दी है, अब गाजीपुर वालों को सोचना है कि सरकार बनाने में हिस्सेदारी लेनी है या नहीं। कहा कि उत्तर प्रदेश में पछुआ हवा चल रही है जो खेती के लिए लाभदायक होती है, उसमें सारे कीड़े-मकोड़े मर जाएंगे। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले और अब में देश में अमूलचूक परिवर्तन हुआ है। बदमाशों व माफियाओं के लिए अब यहां कोई जगह नहीं है। मुझे अफसोस है कि सैदपुर में हमारे प्रत्याशी की पत्नी व जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ बदतमीजी कुछ युवाओं ने किसी के चढ़ावे में आकर किया। जंगीपुर में बदतमीजी करने वाले जेल में है जो चुनाव से पहले बाहर नहीं आएंगे, सैदपुर में अब अगर हमारे साथी के साथ ऐसा हुआ तो बख्शा नहीं जाएगा। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश वालों व गाजीपुर वालों को मुंबई नहीं जाना है, अब इंडस्ट्रीज गाजीपुर में ही लगेगी। कहा कि आखिर यहां कमी क्या है। उन्होंने यह भी कहा कि दो बार विधायक रह चुके हैं तीसरी बार विधायक बने तो पार्टी बड़ी जिम्मेदारी भी दे सकती है। कहा कि 2014 से 2019 तक विकास की गंगा बहाने वाले को गाजीपुर ने हरा दिया तो पार्टी ने उन्हें एलजी बना दिया लेकिन अब गाजीपुर वाले वैसा सांसद ढूंढने कहां जाएंगे। कहा कि अब ऐसी चूक दोबारा करने की आवश्यकता नहीं है। सैदपुर की धरती हमारी पार्टी के लिए उपजाऊ रही है, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कलराज मिश्र व डा महेंद्रनाथ पांडेय यहीं के हैं। जिले की प्रथम नागरिक सपना सिंह व एमएलसी विशाल सिंह चंचल भी यहीं के हैं, अब उम्मीद है कि विधायक भी यहीं के रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान ही दर्जनों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। जिसमें सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व विस अध्यक्ष सैदपुर अनिल राजभर, कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी कृष्णा साहनी, कांग्रेसी नेता आकाश पांडेय, बसपा नेता गणेश वर्मा, बीडीसी युसुफ मोहिउद्दीन समेत दर्जनों को केंद्रीय राज्य मंत्री ने भाजपा का पट्टा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर मेरठ के एमएलसी श्रीचंद शर्मा, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जिपं अध्यक्ष सपना सिंह, जिला प्रभारी अशोक मिश्रा, विधानसभा प्रभारी सुनील जैन आदि थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह व संचालन जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय ने किया।