मेघबरन पीजी कॉलेज का जलवा, 6 स्वर्ण जीतकर कराया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए चयन





सैदपुर। क्षेत्र के करमपुर स्थित मेघबरन सिंह पीजी कॉलेज की ताइक्वांडो टीम ने अंतर्महाविद्यालयीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा कर लिया है। शुक्रवार को देर शाम तक आयोजित प्रतियोगिता में करमपुर की टीम से कुल 6 अलग-अलग भार वर्ग से 6 खि़लाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सभी खि़लाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीत कर अखिल भारतीय अंतर्विश्वविद्यालयीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के लिए अपना चयन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम में करा लिया है। बता दें कि पुरुषों में 8 भार वर्ग होते हैं, जिसमें 6 पर करमपुर ने अपना कब्जा किया। शेष 2 में 80 क्रिगा में सैदपुर के होलीपुर स्थित मूलचंद महाविद्यालय के शिवम जायसवाल व 73 किग्रा में जौनपुर टीडी कॉलेज के जय सिंह ने पदक जीता। इस दौरान करमपुर से 54 किग्रा में हिमांशु कोहली, 58 किग्रा में विपुज कुशवाहा, 63 किग्रा में सुरेश धानु, 68 किग्रा में ऋषि राय, 87 किग्रा में सत्यम श्रीवास्तव और 87 से अधिक वर्ग में दिलीप कुमार गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना चयन कराया। कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह जीत हम सभी के आदर्श स्व. तेजबहादुर सिंह को समर्पित है। कहा कि करमपुर के खि़लाड़ियों से सजी पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम केरला विश्वविद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय अंतर्विश्वविद्यालयीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन करेगी। प्राचार्य नागेंद्र पाठक ने कहा कि यह जीत अब तक की सबसे बड़ी जीत है। जल्द ही खि़लाड़ियों को कॉलेज परिसर में सम्मानित किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शत प्रतिशत नियमित टीकाकरण के लिए संवाद और लीडरशीप पर दें जोर - जिलाधिकारी
अलाव से निकली चिंगारी ने मड़ई को किया खाक, बचाने में वृद्ध का पैर झुलसा, युवक ने बचाई जान >>