पत्नी के काफिले पर हमले को लेकर विधायक ने उठाया बड़ा कदम, कही ये बात
सैदपुर। खानपुर थानाक्षेत्र के सराय सुल्तान गांव में भाजपा विधायक व प्रत्याशी सुभाष पासी की पत्नी रीना पासी के काफिले पर हमले के बाद विधायक ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वो इस मामले को तूल नहीं देंगे। जिन्हें जो करना है करे, जैसे विरोध करना है करे लेकिन वो प्रत्युत्तर देकर उनके स्तर पर नहीं गिरेंगे। विधायक ने हमलावरों को माफ करते हुए कहा कि मुझे युवाओं के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। वो भी कहीं न कहीं मेरे अपने ही हैं। ऐसे में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर उनका भविष्य नहीं बर्बाद कर सकता। कहा कि मैं एक दलित विधायक हूं और ये बात कुछ लोगों को खटक रही है। ऐसे में वो मुझे हराने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं। कहा कि मेरे परिवार के साथ जिस तरह की ओछी हरकत वो कर रहे हैं, उसे जनता देख रही है। विधायक ने कहा कि ये दुर्भाग्य है कि वाई श्रेणी सुरक्षाधारी विधायक के परिवार के साथ लोग इस तरह का दुस्साहस कर रहे हैं। अगर यही काम किसी भाजपा कार्यकर्ता ने सपा सरकार में किया होता तो उसका पता भी नहीं चलता। कहा कि मैं एक दलित परिवार से आता हूँ, इसी वजह से मेरे व मेरे परिवार के लोगों के साथ इस तरह का बर्ताव किया जा रहा है। लेकिन जनता सब देख रही है, सबका हिसाब करेगी