24 घंटे में फिर हुई दबंगई, जिले की प्रथम नागरिक व विधायक की पत्नी संग अभद्रता, भाजपा नेता की तोड़ी गई गाड़ी, दो नामजद
भीमापार। सैदपुर के विधानसभा चुनाव में अब लोकतंत्र अपनी जगह खोता जा रहा है। थानाक्षेत्र के खानपुर के सराय सुल्तान में भाजपा विधायक सुभाष पासी की पत्नी रीना सुभाष पासी के काफिले पर पथराव करने व उनके प्रचार वाहन से विधायक से पोस्टर फाड़कर योगी आदित्यनाथ के पोस्टर संग अभद्रता करने की घटना को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि एक बार फिर से विपक्षी समर्थकों ने रीना पासी समेत जिले की प्रथम महिला जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के साथ अभद्रता कर दी। इसके साथ ही पथराव करते हुए भाजपा नेता के गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। इस मामले में भाजपा नेता ने तहरीर दी है। शनिवार की दोपहर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह व रीना पासी प्रचार करने के लिए सादात के गौरा से आगे बढ़कर इकरा कुड़वां गांव की तरफ पहुंचीं। इस बीच वहां अचानक कुछ मनबढ़ किस्म के युवक आ गए और काफिले को रोक दिया। जिसके बाद अध्यक्ष के साथ मौजूद पुलिसकर्मी निकले और उन्हें हटाने की कोशिश की लेकिन वो हटने की बजाय गाड़ी का शीशा खुलवाकर शोर मचाने लगे। जब भाजपाईयों ने समझाने की कोशिश की तो गाली गलौज करते हुए उन्होंने हमला व पथराव शुरू कर दिया। जिसमें भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व रेलवे सलाहकार समिति सदस्य रघुवंश सिंह पप्पू की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। पूरे घटना का साजिश के तहत उन्होंने वीडियो बनाकर वायरल भी किया। इस मामले में रघुवंश सिंह ने थाने में तहरीर दी है। सादात थानाध्यक्ष ने बताया कि दलीपरायपट्टी निवासी रघुवंश सिंह ने लिखित तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने इकरां निवासी विनोद यादव पुत्र रामअवध यादव, राहुल यादव पुत्र रामवृक्ष यादव समेत 20-25 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि विधायक सुभाष पासी को सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। इसके बावजूद लगातार उन पर व उनके परिवार पर हमले जारी हैं।