अवैध कच्ची शराब बेचते व बनाते 3 धराए, एक हजार लीटर लहन बर्बाद





नंदगंज। थाना क्षेत्र के कुण्डीपुर गांव में रविवार की देर शाम आबकारी व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 45 लीटर कच्ची दारू बरामद किया, साथ ही तीन भट्ठियां तोड़ी और 1000 लीटर लहन बर्बाद कर दिया। पुलिस की कार्यवाही से गांव में अवैध कच्ची दारू बनाने वालों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। नंदगंज-शादियाबाद तिराहे पर आबकारी प्रभारी नीरज पाठक और थानाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह मय फोर्स क्षेत्र में कच्ची दारू बनाने व बेचने वालों पर कार्यवाही की चर्चा में मशगूल थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कुण्डीपुर में बड़े पैमाने पर कच्ची दारू बनायी व बेची जा रही है। संयुक्त टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए छापेमारी की। जिसमें विनोद बिंद, रामकेर बिंद, लालचंद बिंद 45 लीटर कच्ची दारू तीन प्लास्टिक की पिपिया में बेचते हुए रंगे हाथ पकड़े गए, जिन्हें पुलिस ने मुचलके पर रिहा कर दिया। टीम में सुरेंद्र नाथ सिंह, विपिन नायक, अनिरुद्ध दुबे, धर्मदेव चौहान, अखिलेश वर्मा, अंकित सिंह, इला सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विधान परिषद के पूर्व सभापति व माशिसं के पूर्व अध्यक्ष को शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलि
खिचड़ी पहुंचाकर आ रहे बाइक सवारों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की हालत गंभीर >>