कॉलेज गई छात्रा गैर जनपद में मिली लहूलुहान, अज्ञात बदमाशों ने चाकू से काट दिया गला, मचा हडकंप





सैदपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के ईशोपुर स्थित रामकरन पीजी कॉलेज की छात्रा सोमवार को राजवारी हवाई पट्टी के पास खून से लथपथ हालत में मिली। उधर से गुजर रहे राजवारी गांव निवासी दो युवक उसे बाइक पर बैठाकर टोल प्लाजा तक ले आए और वहां खड़ी 108 नंबर एंबुलेंस से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, इधर सूचना पाकर छात्रा के घर वाले पहुंच गए। थाना क्षेत्र के गैबीपुर निवासिनी छात्रा सोनम मौर्या 21 के गले पर चाकू से तीन जगह वार किया गया था जिससे वह खून से लहूलुहान हो गई थी। हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने वाराणसी के बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हालत नाजुक बताई जा रही है। गैबीपुर गांव निवासी वंशराज कुशवाहा की पुत्री सोनम ईशोपुर स्थित कालेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है। इस समय फार्म पंजीकरण का कार्य चल रहा है। वह फार्म पंजीकरण कराने के लिए सुबह नौ बजे घर से निकली। कालेज पहुंची और अपनी सहेली पूजा एवं जूली से मिली। दोनों सहेलियों ने कहा कि चलो अब घर चला जाए, घर न जाकर सोनम इधर-उधर चली गई। कुछ देर बाद करीब साढ़े 11 बजे सोनम को चौबेपुर थाना क्षेत्र के राजवारी स्थित हवाई पट्टी के पास देखा गया। उधर से गुजर रहे बाइक सवार राजवारी गांव के दो युवकों ने उसकी चीख सुनी तो बाइक रोककर उसे उठाकर कैथी स्थित टोल प्लाजा के पास ले आए, टोल प्लाजा के पास खड़ी हाईवे एंबुलेंस से उसे सैदपुर सीएचसी लाया गया। इधर सोनम के मोबाइल से उसके भाई विवेक को युवकों ने सूचना दी तो विवेक व पिता वंशराज समेत परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। फार्मासिस्ट आशीष सिंह व वार्ड ब्वॉय बृजमोहन ने बताया कि छात्रा के गर्दन पर तीन जगह चाकू से वार के किए गए थे जिससे काफी खून बह गया था। कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि संभवतः छात्रा किसी के साथ राजवारी गई थी, एक ग्रामीण ने उसे किसी के साथ देखा था। कुछ देर बाद उसे खून से लथपथ हालत में देखकर दो युवकों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। कोतवाल ने बताया कि घटना के पीछे कौन है शीघ्र ही इसका भी पर्दाफाश हो जाएगा। कहा कि मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र का है इसलिए स्वजन तहरीर वहीं पर देंगे। हमारे स्तर से जो भी मदद होगी, की जाएगी। चार भाई व दो बहनों में चौथे नंबर की सोनम के पिता औड़िहार स्टेशन के सामने चाय की दुकान चलाते हैं। उससे बड़े तीन भाई हैं। उसे घर के लोग काफी मानते हैं और आगामी अप्रैल माह में ही उसकी शादी तय है। उसके साथ हुई घटना से घरवाले काफी परेशान हैं। घटना के वक्त पुलिस कप्तान रामबदन सिंह खानपुर थानाक्षेत्र के बेलहरी स्थित उमा पब्लिक स्कूल पर ही एक कार्यक्रम में बच्चों से संवाद कर रहे थे। पता चलते ही उन्होंने सीओ बलिराम प्रसाद, कोतवाल तेजबहादुर सिंह व खानपुर एसओ घनानंद त्रिपाठी से मामले की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र का होने के बावजूद मामले की जांचकर वास्तविक कारण का पता लगाने में चौबेपुर पुलिस को पूर्ण सहयोग करने का निर्देश दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< घर पर सही देखभाल से कोरोना को दें मात, इंटीग्रेटेड कमांड व कंट्रोल सेंटर से रखी जा रही निगरानी
बंद पड़े घर का ताला चटका डेढ़ लाख की चोरी >>