अर्धसैनिक बलों संग कोतवाल ने किया फ्लैगमार्च, भयमुक्त होने की अपील
जखनियां। विधानसभा चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के साथ ही मतदाताओं के मन से भय को दूर करने के लिए भुड़कुड़ा कोतवाल शिवप्रताप वर्मा के नेतृत्व में अर्धसैनिक बल के जवानों व दर्जनों पुलिसकर्मियों ने फ्लैगमार्च किया। इस दौरान वो कस्बा के चौजा तिराहा, रेलवे स्टेशन चौराहा, पोस्ट ऑफिस रोड, ब्लॉक मुख्यालय, तहसील कार्यालय सहित सब्जी मंडी के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के भुड़कुड़ा, बुढ़ानपुर, पदुमपुर, रामपुर बलभद्र आदि बाजारों में भी रूट मार्च करते रहे। उन्होंने ध्वनि विस्तारक यंत्र से मतदाताओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया में अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया गया है। मनबढ़ों को भी चिह्नित भी किया जा रहा है और जल्द ही वो जेल में होंगे। कहा कि चुनाव पूरी तरह से भयमुक्त माहौल में करवाया जाएगा। इस मौक पर उपनिरीक्षक बलवंत यादव, रामाश्रय यादव, हीरामणि यादव आदि पुलिसकर्मी रहे।