जमीन के साथ किसानों की उम्मीदों पर भी हुई बेमौसम ओलावृष्टि, कश्मीर बना गाजीपुर





गाजीपुर। जनपद में बुधवार को दिन में लोगों को अचानक से कश्मीर जैसा नजारा दिखने लगा। सुबह से ही मौसम खराब था और बारिश की उम्मीद थी। बादलों की तेज गरज के साथ दोपहर में बारिश शुरू भी हुई लेकिन कुछ ही देर जनपद के कई स्थानों पर भारी संख्या में ओले गिरने लगे। चौकियां, रूहीपुर आदि स्थानों पर पड़े ओले भी काफी बड़े आकार में और मटर के दाने से बड़े थे। ओले पड़ने से देखते ही देखते सड़कों व घरों की छतों पर सफेद बर्फ की चादर सी बिछ गई। काफी देर बाद जब ओलों की बारिश बंद हुई तो लोग देखने को बाहर निकल गए। सड़क व किनारे हर तरफ बर्फ बिछी हुई थी। वहीं ओले को देखकर फसलों को बोने वाले किसानों के चेहरे गिर गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टाउन नेशनल कॉलेज में 250 बच्चों ने लगवाया टीका, निरीक्षण को पहुंचे डीआईओएस
error-404 >>