लगातार एक ही परिवार से जंगीपुर ने विधायक व मंत्री दिया लेकिन बदले में मिली सिर्फ उपेक्षा, मेरा लक्ष्य है विकास - डॉ. मुकेश सिंह





गाजीपुर। जिले के जंगीपुर विधानसभा में कद्दावर नेता के खिलाफ बसपा से मोर्चा संभाल चुके डॉ. मुकेश सिंह अपने लक्ष्य को पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं और रोजाना ताबड़तोड़ जनसंपर्क करके मतदाताओं को अपनी युवा सोच बताकर उन्हें अपने पाले में लाकर मतदान कराने में जीजान से जुटे हुए हैं। लगातार कई बार से एक ही परिवार के विधायक को चुनने के बावजूद विधानसभा का कोई विकास न होने से नाखुश भारी संख्या में मतदाता भी अबकी बार अपना विधायक बदलने के पूरे मूड में दिख रहे हैं। डॉ. मुकेश सिंह ने भाजपा का साथ छोड़कर हाथी की सवारी करने के बाद पूरी तन्यमता से पार्टी के लिए प्रयास कर रहे हैं। मंगलवार को वो अपनी युवा टीम के साथ क्षेत्र के कटईला, रूहीपुर आदि गांवों में पहुंचे। विद्यापारा में प्रशांत सिंह के आवास पर ग्रामीणों से मुलाकात कर विधानसभा के विकास के प्रति अपनी सोच को उनके सामने रखी। इसके अलावा उन्होंने घरों पर आयोजित छोटे कार्यक्रमों को भी संबोधित किया। कहा कि जंगीपुर विधानसभा कई बार से सत्ता व विकास कार्यों की उपेक्षा का दंश झेल रहा है। यहां की जनता ने एक ही परिवार से कई विधायक लगातार चुने, यहां तक कि कैबिनेट मंत्री भी बनवाया, लेकिन विकास के मामले में कोसों दूर ही रहा। जबकि जिला मुख्यालय से भी इस विधानसभा की दूरी ज्यादा नहीं है। इसके बावजूद कुछ लोगों ने सिर्फ जनता का उपयोग चुनाव जीतकर उन पर राज करने के लिए किया। लेकिन मेरी सोच ऐसी नहीं है। मेरा लक्ष्य है कि मैं विधानसभा का चहुंमुखी विकास करूं और ये 2022 में जनता संभव करके दिखाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिविर लगाकर कराया गया बच्चों का टीकाकरण
आप बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का हुआ गठन, विस अध्यक्ष बने पीयूषकांत >>