नंदगंज : चुनावी रणभेरी बजते ही एक्शन में पुलिस, 870 हुए पाबंद, 2 गुंडा एक्ट में निरूद्ध
नंदगंज। विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही स्थानीय पुलिस एक्शन मोड में आ गयी है। नंदगंज थाना क्षेत्र में तीन विधानसभा गाजीपुर सदर, सैदपुर और जखनियां के गांव पड़ते हैं। जहां कुल 63 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें सदर के 45, सैदपुर के 16 और जखनियां के 2 मतदान केंद्र हैं। थानाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गांवों में बने बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही चुनाव में शांति भंग करने की आशंका वालों को भी चिह्नित किया जा रहा है। थानाक्षेत्र में दो पुलिस चौकी है और चौकी इंचार्जों को आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके अलावा क्षेत्र के 870 व्यक्तियों को शांतिभंग की धारा में पाबंद किया गया है, 2 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी है और 5 प्रचलित है। क्षेत्र में 623 शस्त्र का लाइसेन्स निर्गत है, जिन्हें जमा कराने के लिए मजिस्ट्रेट के निर्देश से अवगत करा दिया गया है। हालांकि अब तक 200 लोगों ने ही अपना असलहा जमा कराया है। शेष लोग शीघ्र जमा नहीं करते हैं तो मजिट्रेट के निर्देशानुसार कानूनी कार्यवायी की जाएगी।