लालसा इंटरनेशनल स्कूल करा रहा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन, बाहरी बच्चों से भी प्रबंध निदेशक ने की अपील
बहरियाबाद। कोरोना की तीसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका किशोरों की है। ऐसे में सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष की उम्र के किशोरों का वैक्सीनेशन करने की घोषणा करने के साथ ही जल्द से जल्द सभी को टीके से आच्छादित करने का प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण तो किया ही जा रहा है, स्वास्थ्य टीमें अब स्कूलों में जाकर भी उनका टीकाकरण कर रही हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य टीम द्वारा क्षेत्र के रायपुर में लालसा ग्रुप द्वारा संचालित लालसा इंटरनेशनल स्कूल परिसर में 12 जनवरी की सुबह 9 बजे से टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। लालसा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक अजय कुमार यादव ने बताया कि बुधवार 12 जनवरी को लालसा ग्रुप द्वारा संचालित पॉलिटेक्निक, डी फार्मा, बी फार्मा आदि में ऐसे बच्चों को टीका लगाया जाएगा, जिन्होंने अब तक टीके का कोई डोज नहीं लगवाया है। इसके अलावा सीबीएसई मान्यता प्राप्त लालसा इंटरनेशनल स्कूल के 15 से 18 वर्ष उम्र तक के बच्चों का टीका लगाया जाएगा। श्री यादव ने अपील करते हुए कहा कि 12 जनवरी को स्कूल समेत क्षेत्र एवं गांव के सभी वो लोग टीका लगवाने पहुंचे, जिनकी उम्र 15 से 18 वर्ष के बीच है। कहा कि सिर्फ स्कूल के बच्चों के ही टीकाकरण की यहां बाध्यता नहीं है, क्योंकि हमारा दायित्व है कि हम हर बच्चे का ध्यान रखें। उन्होंने उनके अभिभावकों से भी टीकाकरण कराकर कोरोना से सुरक्षित रखने की अपील की है।