स्काउट प्रशिक्षुओं ने जनरल बिपिन सिंह रावत को दी श्रद्धांजलि, स्काउट के सीखे गुर
कासिमाबाद। क्षेत्र के नुआंव स्थित माता कमली विद्या इण्टर कालेज परिसर में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वावधान में तीन दिवसीय स्वास्थ्य लाभ संबंधी विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद होने वाले देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत सभी शहीदों के लिए बच्चों ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद प्रधानाचार्य विजय शंकर यादव ने कहा कि भारतीय सेना का आधुनिकीकरण करने वाले देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत अन्य सशस्त्र बलों के अधिकारियों के असामयिक निधन से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है। इसके बाद प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया। बच्चों को स्काउट के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि अनुशासन ही स्काउट की प्रथम पाठशाला है तथा बच्चे राष्ट्र की धरोहर हैं। स्काउट के प्रशिक्षण से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और उनमें नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ती है। इसके अलावा वो आपातकालीन परिस्थितियों से निबटने में भी निपुण हो जाते हैं। बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि संस्कार से ही संसार को जीता जा सकता है। पहले दिन प्रशिक्षुओं ने परिसर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। प्रशिक्षक रुपचन्द यादव ने प्रशिक्षुओं को ध्वज शिष्टाचार, मार्च पास्ट, स्काउटिंग गेम, मीनार बनाना, पीटी परेड, आत्मरक्षा के गुर, आपातकालीन परिस्थितियों से निबटने के गुर आदि का प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर विजय राजभर, राजेन्द्र राजभर, जगपति राजभर, शशिकांत चौरसिया, वीरेन्द्र कुमार, सिंहासन राम, मनोज यादव, कंचन यादव, विजयमल कुमार बिंद, महेश बिन्द, रामाशंकर यादव, वीरेन्द्र राजभर, मंशा भारद्वाज, कान्ती देवी, फूला देवी आदि रहे। आभार जिला संगठन आयुक्त अरविंद यादव ने ज्ञापित किया।