55वीं राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में शिल्पी ने ‘गढ़ा’ स्वर्ण पदक, जनपद को किया गौरवान्वित
देवकली। लखनऊ के सिद्धार्थनगर में हुई 55वीं राज्य स्तरीय वार्षिक क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में जिले की बिटिया ने स्वर्ण पदक जीतकर पूरे जनपद का नाम प्रदेश में रोशन किया है। इस उपलब्धि के बाद गांव समेत पूरे जनपद में हर्ष का माहौल है। क्षेत्र के बड़हरा गांव निवासिनी शिल्पी यादव पुत्री जितेंद्र यादव ने रविवार को सिद्धार्थनगर में आयोजित वार्षिक क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर छलांग लगाई। उसे ये बड़ी उपलब्धि 20 वर्षीय आयुवर्ग बालिका में 6 किमी की दौड़ में मिली। उसकी इस उपलब्धि की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने परिजनों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। इस दौरान जिले की एथलेटिक्स टीम व शिल्पी के साथ मौजूद जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, वरिष्ठ संयुक्त सचिव व डॉ. रूद्र यादव ने बताया कि जिले के एथलीटों को आगे बढ़ाना है ही हम सब का पहला दायित्व है। उन्होंने खुशी व्यक्त करने के साथ ही शिल्पी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं शिल्पी से शताब्दी न्यूज की हुई बातचीत में उसने कहा कि इस उपलब्धि का वो पूरा श्रेय अपन कोच नागेंद्र यादव को देना चाहती है। साथ ही उसने बताया कि अब उसका अगला लक्ष्य आगामी नेशनल्स में टॉप 3 में रैंक लगाना है। उपाध्यक्ष प्रमिला यादव, रूपनारायण यादव आदि ने शिल्पी को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।