सहकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में मौजूद है उर्वरक, दिसंबर में फिर आएगी बड़ी खेप - जिसबैं उपाध्यक्ष
गाजीपुर। रबी की फसल के बुआई में उर्वरक की कोई कमी नही है। डीएपी और यूरिया की पर्याप्त मात्रा सहकारी समितियों पर उपलब्ध है। जहाँ किसान लगातार उर्वरकों का उठान करके उपयोग कर रहे हैं। उक्त बातें जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में कहीं। कहा कि बीते चार सालों में उर्वरक की कोई कमी शासन स्तर पर किसानों को नहीं हुई है और सहकारी समितियों को कृषकों की अपेक्षानुसार उर्वरक आपूर्ति 168 संचालित समितियों के माध्यम से की गयी है। कहा कि वर्तमान बुआई में अब तक सहकारिता राज्य मंत्री डॉ संगीता बलवंत के सहयोग से प्रथम रैक डीएपी की 26.28 हजार टन तथा 52 हजार बोरी यूरिया के अलावा जल्द ही दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में पुनः उर्वरक की खेप गाजीपुर को मिलेगी। जिससे किसानों की मांग के सापेक्ष उर्वरक से किसान संतृप्त हो सकेंगे।