खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, कटघरा व अकरांव रहे अव्वल





जखनियां। क्षेत्र के कटघरा न्याय पंचायत में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी उदय चंद राय ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एकांकी, समूह गान तथा लोकगीत में उच्च प्राथमिक विद्यालय कटघरा रहा। योग, बैडमिंटन व वॉलीबाल प्रतियोगिता में अकरा़व, कबड्डी बालक वर्ग जूनियर स्तर पर सौरी प्रथम, कटघरा द्वितीय, प्राथमिक स्तर पर अंकरा प्रथम, सौरी द्वितीय, बालिका वर्ग में अंकराव प्रथम, खो-खो बालक जूनियर वर्ग में सौरी प्रथम, अकरांव द्वितीय, प्राथमिक वर्ग में सौरी प्रथम, अकरांव द्वितीय, लंबी कूद प्राथमिक वर्ग में कटघरा के आकाश प्रथम, सौरी के विकास द्वितीय, कुदिलसां के हिमांशु तृतीय, जूनियर वर्ग में कटघरा के अभिषेक कुशवाहा प्रथम, सौरी के सद्दाम अंसारी द्वितीय, 50 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में कटघरा के आकाश प्रथम, सुल्तानपुर वैसीसाल के अब्दुल अली द्वितीय, 100 मीटर में सौरी के सुधांशु पाल प्रथम, कटघरा के किशन प्रजापति द्वितीय, सुल्तानपुर वैरीसाल के सागर चौहान तृतीय, 200 मीटर बालक वर्ग में सौरी के अभय बिंद प्रथम, कटघरा के आकाश द्वितीय, सुल्तानपुर वैरीसाल के अब्दुल अली तृतीय रहे। 100 मीटर दौड़ बालिका प्राथमिक वर्ग में कुदिलसा की संजू प्रजापति प्रथम, वहीं की प्रतिमा कुमारी द्वितीय, 50 मीटर में कुदिलसा की ही परिधि प्रजापति प्रथम, अकरांव की निशु द्वितीय, जूनियर वर्ग 200 मीटर में सौरी के अतीक अंसारी प्रथम, अंकराव के रहमत अली द्वितीय, जूनियर 100 मीटर में सौरी के सोनू अली प्रथम, कटघरा के सूजन वनवासी द्वितीय, जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर में कटघरा की संजना प्रथम व कटघरा की उजाला द्वितीय स्थान पर रहीं। सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में पंकज दुबे, अच्युतानंद दुबे, लल्लन, धर्मेन्द यादव व सन्तोष कुमार रहे। इस मौके पर बिजेन्द्र यादव, मनोज चौरसिया, शमीम, प्रदीप यादव, शहनवाज, ब्लाक स्काउट मास्टर संतोष कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, वीरेन्द्र कुमार सिंह, रामप्रवेश सिंह, रामविलास यादव, रविंद्र यादव, अरुण कुमार सिंह, इस्लाम अंसारी, अजीत कुमार, राजकुमार सिंह, शिवकुमार सिंह, रफीकुन, हंसराज, द्वारिका आदि रहे। अध्यक्षता इंद्रदेव दुबे व संचालन नोडल संकुल शिक्षक जय सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अन्त्योदय कार्डधारकों का मुफ्त बनेगा आयुष्मान कार्ड, सिर्फ आधार व राशन कार्ड से बन सकते हैं लाभार्थी
जमीन पोली होने से ट्रक का वजन नहीं सह सकी सड़क, सड़क किनारे पलटा ट्रक, चालक व खलासी घायल >>