महिला सशक्तिकरण के लिए हुआ कार्यक्रम, महिलाओं को सीओ ने किया जागरूक





जखनियां। क्षेत्र के मुड़ियारी गांव में मंगलवार को मिशन शक्ति 3.0 के तहत सचिवालय भवन में जागरूकता आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह ने महिलाओं को जागरूक किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के बाबत कहा कि आपकी सुरक्षा के लिए शासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। उन्होंने डायल 112, 1090, 1076 आदि नंबरों के महत्व व आवश्यकताओं को बारी-बारी बताया। कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर वक्त तत्पर है। कहा कि महिलाएं खुद को बिल्कुल असुरक्षित न समझें, पुलिस उनके साथ है। सुरक्षा के लिए हर थानों में महिला हेल्प डेस्क के साथ ही कार्यालय भी स्थापित किया गया है। इस दौरान कोतवाल शिवप्रताप वर्मा ने सभी को अपना सीयूजी नंबर भी साझा किया। इस मौके पर कां. रोहित पासवान, रवि राय, महिला आरक्षी प्रिया सिंह, एकता त्रिपाठी, आशा बहू, एएनम, ग्राम प्रधान सविता यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शिविर लगाकर किया गया टीकाकरण
जखनियां : जालसाजी करने वाले ठगों के खिलाफ सीओ को सौंपा गया पत्रक, ठगों की उपलब्ध कराई फोटो >>