नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर जारी हस्ताक्षर अभियान को छात्रसंघ ने दिया समर्थन, प्रशासन पर लगाया आरोप
गाजीपुर। स्थानीय नगर स्थित फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास, नगर क्षेत्र के कई इलाकों की जर्जर सड़कों को दुरुस्त कराने सहित अन्य मांगों को लेकर नगर के प्रमुख समाजसेवी विवेक सिंह शम्मी द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के 5वें दिन छात्रसंघ संगठन ने नगर के मिश्रबाजार में इस अभियान को अपना समर्थन दिया। इस दौरान कुल 4900 लोगों ने हस्ताक्षर करके अपना समर्थन साझा किया। छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि छह वर्ष बाद भी विश्वेश्वरगंज ओवरब्रिज के दोनों तरफ सर्विस लेन का निर्माण नहीं कराया गया। ब्रिज के एक तरफ से छोटे चार पहिया सहित अन्य वाहनों का आवागमन तो है, लेकिन दूसरी से सिर्फ पैदल और बाइक सवार ही निकल पा रहे हैं। एक तरफ से चारपहिया वाहनों के आमने-सामने आने पर जाम की समस्या खड़ी हो जा रही है। जिसके चलते आए दिन राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।यहां के अलावा नगर के अन्य मार्गों पर भी जाम लग जा रहा है। छात्र नेता शशांक उपाध्याय ने कहा कि लालदरवाजा से सुजावलपुर, टेढ़वा-नवाबगंज मार्ग, चीतनाथ मार्ग के साथ ही नगर से होकर गुजर रहा हाइवे भी खस्ताहाल हो गया है। हर कदम पर छोटे-बड़े गड्ढे मौजूद हैं। इन गड्ढों की वजह से आए दिन बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। ऐसा नहीं कि इन खस्ताहाल सड़कों की जानकारी नगर पालिका या जिला प्रशासन को नहीं है। लेकिन न जाने किन कारणों से वो इन्हें दुरुस्त कराने को लेकर गंभीर नहीं हो रहे हैं। इससे यह प्रतीत हो रहा है कि प्रशासन को जनता की परेशानियों से कुछ लेना-देना नहीं है। संगठन ने चेतावनी दिया कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर अम्बुज राय, चमचम चौबे, विवेक सिंह, अभिषेक राय, दीपक कुमार, राजदीप रावत, प्रांशु राय, रोहित, पप्पू प्रजापति, जैद आलम, इमरान अंसारी आदि रहे।