अवैध तमंचे संग गिरफ्तार हुआ हिस्ट्रीशीटर, ट्रेनों में करता था लूट, 12 बार जा चुका है जेल





नंदगंज। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को एक हिस्ट्रीशीटर को अवैध तंमचे संग गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। सिरगिथा चौकी प्रभारी संदीप दुबे बीती रात कांस्टेबल मनीष व गोविंद संग गश्त कर रहे थे, तभी सूचना के आधार पर उन्होंने रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर से पुलिस को देख भाग रहे एक संदिग्ध को आरपीएफ कांस्टेबल संजय राय की मदद से धर दबोचा। थाने लाकर उसकी तलाशी में उसके पास से अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उसने अपना नाम सागर बिंद पुत्र गुड्डू बिंद निवासी बरहनियां मिश्रवलिया गाजीपुर बताया। थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने बताया कि आरोपी एक शातिर लुटेरा है और ट्रेनों में आए दिन यात्रियों संग लूट व चोरियों को अंजाम देता रहता है। बताया कि ट्रेन रूकते ही वो यात्रियों का सामान लूटकर फरार होने में माहिर है। वो चोरियों के मामले में 12 बार जीआरपी द्वारा जेल भी भेजा जा चुका है, साथ ही कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी है। जिसके बाद उसे संबंधित धारा में जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हाईवे पर घूम रहे आवारा सांड से टकराई तेज रफ्तार बाइक, एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
ऑक्सीजन प्लांट का एसडीएम व तहसीलदार ने किया शुभारंभ, 333 लीटर है क्षमता >>