संदिग्ध हाल में दुकानदार की मौत, परिजनों ने जताई बीयर में जहर देकर हत्या की आशंका
बहरियाबाद। स्थानीय कस्बा निवासी दुकानदार कमालुद्दीन 30 पुत्र महबूब की संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार को मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर के लोगों का कहना है कि उन्हें पता चला कि दोपहर तीन बजे के आस-पास कुछ लोगों ने मृतक के साथ काली माई मंदिर के पास बीयर पिया और आपस में विवाद भी हुआ। जिसमें मृतक का मोबाइल व पर्स भी गायब हो गया। बाद में मृतक की तबियत खराब होने पर परिजन उसे लेकर स्थानीय चिकित्सक के यहाँ ले गये जहाँ से जवाब मिलने पर वे सैदपुर स्थित निजी अस्पताल आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की आशंका है कि उसे बीयर में जहर मिलाकर पिलाया गया है। शव के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया और लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की बहरियाबाद बाजार में जनरल स्टोर की दुकान है। पत्नी सोफियाना का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक के दो पुत्र सलीम व अरमान समेत एक पुत्री गजाला है। 6 व 7 साल के बच्चों को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर उसके पिता को क्या हो गया है? थानाध्यक्ष अगम दास ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।