संदिग्ध हाल में गैंगमैन की मौत, डेढ़ माह से ड्यूटी से था अनुपस्थित
सादात। स्थानीय स्टेशन पर तैनात एक गैंगमैन की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना पर रेलवे और सिविल पुलिस मौके पर पहुंची। आवश्यक छानबीन के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेल कर्मियों के मुताबिक गैंगमैन कुछ दिनों से बीमार चल रहा था, जिसकी मौत हार्ट अटैक से हुई। मृतक गैंगमैन के बिहार निवासी परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गयी है। पीडब्लूआई सादात के अधीनस्थ कार्यरत गैंगमैन नारद महतो पिछले डेढ़ माह से अनुपस्थित चल रहा था। एक दिन पहले सादात आने के बाद वह सोमवार की दोपहर में गेट संख्या 25 के पास पहुंचा। यहां तैनात गेटमैन चन्द्रदेव के मुताबिक गैंगमैन उसके पास पहुंचकर बात करने लगा। उसने बताया कि ड्यूटी पर लौटने के बारे में गैंगमैन ने बताया कि अभी तबियत ठीक नहीं है, कुछ दिन बाद ड्यूटी पर आयेगा। इसी बीच अचानक उसकी मौत हो गयी। स्टेशन मास्टर राजनारायण प्रसाद ने मेमो के जरिये रेलवे अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर औड़िहार आरपीएफ प्रभारी नरेश मीणा समेत प्रभारी थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव मौके पर पहुंचे। गैंगमैन की मौत का कारण ज्ञात नहीं हो सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर बिहार के भोजपुर जिला अंतर्गत बिहियां थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है।