चोरी की 5 बाइक व तमंचे संग दो अंतर्जनपदीय वाहन चोर धराए, सजा से बचने के लिए चोरी के पूर्व ही करते थे ये खास इंतजाम





दुल्लहपुर। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की भोर पौने चार बजे हरिदासपुर खुर्द गांव के पास से दो अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। उनके पास से अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस समेत उनकी निशानदेही पर चोरी की 5 बाइकें भी बरामद हुईं। शुक्रवार की भोर करीब पौने 4 बजे थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने सूचना के आधार पर हरिदासपुर खुर्द गांव के पास चेकिंग शुरू कर दी। जिसके बाद उधर से गुजर रहे युवकों को रोकने पर वो भागने लगे तो पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर धर दबोचा और थाने लाए। तलाशी में उनके पास से अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस मिले। पूछताछ में उन्होंने बाइक चोरी किए जाने की बात स्वीकार करते हुए चोरी की गई 5 बाइकें भी बरामद कराई। उन्होंने अपना नाम निलेश सिंह उर्फ भगेलू पुत्र शिवशंकर सिंह निवासी गोवर्धनपुर थाना तरवां आजमगढ़ व राहुल बंसफोर पुत्र गुलाब बंसफोर निवासी रासेपुर थाना तरवां बताया। बताया कि दोनों चोरों पर कई जनपदों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। बताया कि वो शातिर चोर हैं। पकड़े न जाएं, ऐसे में अपनी सुरक्षा के लिए वो पुरानी बाइक लेकर जाते थे और नई बाइक लेकर फरार हो जाते थे। वजह ये होती थी कि अगर कोई पकड़ ले तो वो ये कह सकें कि भूलवश वो ये बाइक ले जा रहे थे। उनकी बाइक वो रही। पकड़ने के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। टीम में एसओ समेत एसआई मनोज तिवारी, हेकां राकेश कुमार पांडे, अवधेश राय, राजेश कुमार, रणजीत सिंह, विवेक पांडे, आशुतोष कुमार पटेल, आदित्य यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शहर को छह भागों में बांटकर मच्छरों पर होगा वार, दो मलेरिया निरीक्षकों को दी गई जुर्माना व चालान की जिम्मेदारी
लगातार तेज बुखार हो तो तत्काल कराएं जांच, सजगता से डेंगू से बचेगी जान >>