बच्चों की रूचि देखकर लालसा इंटरनेशनल स्कूल ने 11वीं में शुरू किया कला संकाय, इन विषयों में ले सकेंगे प्रवेश





बहरियाबाद। अब कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों की कला संकाय की तरफ बढ़ते रूझान को देखते हुए क्षेत्र के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल में भी प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया है। कक्षा 11 में कला संकाय में छात्र मुख्य विषय में के रूप में इतिहास, भूगोल, राजनीतिक विज्ञान व अंग्रेजी विषय ले सकते हैं। वहीं ऐच्छिक विषय के रूप में अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, शारीरिक शिक्षा व गृह विज्ञान जैसे विषय हैं। लालसा ग्रुप इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक अजय कुमार यादव ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद प्रदेश सरकार ने कक्षा 6 से 12 तक की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं। जिसके बाद से गणित व विज्ञान संकाय में प्रवेश हो रहे हैं। लेकिन कई बच्चे कला संकाय में प्रवेश के लिए मांग कर रहे थे। प्रधानाचार्य वासुदेव सिंह यादव ने बताया कि कक्षा 11 के लिए कला संकाय में भी प्रवेश शुरू हो गया है। इच्छुक बच्चे कार्यदिवस में कार्यालय में जानकारी ले सकते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अज्ञात वाहन के धक्के से युवती घायल, पिता बाल-बाल बचा
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निबटने की तैयारियों का नोडल ने लिया जायजा, पीकू वार्ड में किया गया मॉकड्रिल >>