आर्थिक तंगी व मुफलिसी ने ताइक्वांडो के जिला चैंपियन की ले ली जान, परिजनों के साथ पूरा गांव सकते में





सैदपुर। क्षेत्र के सिधरा गांव में आर्थिक तंगी व गरीब होने की कीमत ताइक्वांडो के 10 साल के जिला चैंपियन को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव निवासी 10 वर्षीय रूद्र प्रताप सिंह के पिता बबलू सिंह की 4 साल पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। जिसके चलते उसकी बीमार मां समेत दो भाईयों का खर्च बामुश्किल सामाजिक संगठनों द्वारा चलाया जाता है। रूद्र प्रताप ताइक्वांडो का खिलाड़ी था और गाजीपुर जिले का चैंपियन भी था, वहीं उसका 13 वर्षीय भाई राजन बॉक्सिंग का खिलाड़ी है। रूद्र को गैबीपुर निवासी गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक अमित सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता था। रूद्र कई दिनों से बीमार था लेकिन आर्थिक तंगी के चलते शुभचिंतक लोग मेडिकल स्टोर से लाकर जो भी दवा देते, वो खा लेता और बाहर से ठीक हो जाता लेकिन अंदर से बीमारी बढ़ती गई। इस बीच हालत गंभीर होने के बाद उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की जानकारी होते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। यहां तक कि उसके एकेडमी में उसके साथी खिलाड़ियों के भी आंसू निकल गए। जिसके बाद एक दिन के लिए एकेडमी को बंद कर दिया गया। वहीं उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। आर्थिक तंगी के चलते हुई मौत के बाद ग्रामीणों के भी चेहरे आंसुओं में डूबे हुए थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अज्ञात वाहन ने जीजा-साले को रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम, 3 माह में विधवा हो गई मीना
अज्ञात कारणों से युवक ने खाया विषाक्त >>