योगी सरकार के आदेश का ये कारिंदा उड़ा रहा खुला मखौल, अधिवक्ता का प्रार्थना पत्र फेंकने व अपमानित करने पर बिगड़ी तबीयत, थाने में दी तहरीर





कर्नलगंज। प्रदेश की योगी सरकार द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था को पटरी पर लाने एवं जनता को स्थानीय स्तर पर कम समय में न्याय दिलाने के चाहे जितने सरकारी फरमान जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों को जारी किए जा रहे हों, तत्काल कार्रवाई करने के चाहे जितने दावे क्यों न किए जा रहे हों और समय से कार्यालय में बैठकर जन समस्याओं को निस्तारित करने व जनता से मधुर व्यवहार करने का निर्देश भले ही दिया जा रहा हो, लेकिन बेलगाम जिम्मेदार कर्मचारी सुधरने को तैयार नहीं हैं। शासन के सारे निर्देश इनके सामने बौने साबित हो रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण कर्नलगंज ब्लाक में मिला। यहां तैनात एडीओ कोऑपरेटिव पर बदसलूकी, मनमानी व प्रार्थना पत्र फेंकने जैसे गम्भीर आरोप लगे हैं। एक जिम्मेदार पर उपजिलाधिकारी के निर्देशों की धज्जियां उड़ाने का भी मामला सामने आया है। सम्पूर्ण प्रकरण ब्लाक के उल्लहा गांव का है। जहां पर ग्राम प्रधान, एडीओ पंचायत, एडीओ कोऑपरेटिव द्वारा मिलीभगत कर कोटा चयन की प्रक्रिया में जय मां वैष्णो स्वयं सहायता समूह को चयनित किये जाने पर गांव के ही कृष्ण कुमार मिश्र पुत्र राम देव मिश्र ने आरोप लगाते हुये कहा है उक्त सहायता समूह एक्टिव नहीं है। बताया कि इसके लिए शोवित कुमार मिश्र पुत्र कृष्ण कुमार मिश्र ने 19 अगस्त को खण्ड विकास अधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी को दिया था। जिस पर उन्होंने एडीओ को निर्देशित करते हुए जांच कर आख्या देने का निर्देश दिया था। जिसमें मामले की जानकारी के लिये अधिवक्ता कृष्ण कुमार मिश्र जब पटल पर कार्यरत एडीओ कोऑपरेटिव विजय मिश्रा के पास पहुँचे तो वह झल्ला उठे और कोई उचित जवाब न देकर उन्होंने प्रार्थना पत्र को फेंक दिया तथा उन्हें अपमानित करने लगे। आरोप है कि उनकी बदसलूकी से कृष्ण कुमार मिश्र की तबीयत बिगड़ गई उन्हें आनन-फानन में नजदीक के चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां पर उनका उपचार हुआ। पीड़ित अधिवक्ता कृष्ण कुमार मिश्र द्वारा थाने में तहरीर देकर एडीओ कोऑपरेटिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि थाने पर मौजूद न रहने के कारण उन्हें प्रकरण की जानकारी नहीं है। संज्ञान में आने पर जांचोपरांत उचित कार्यवाही की जायेगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तालाब में संदिग्ध हाल में मिली शौच को गए अधेड़ की लाश, लग रहे तमाम कयास
छोटी सी बात पर खूनी बना नाई, कैंची उठाकर किशोर की कर दी हत्या, दूसरे की हालत गंभीर >>