वाराणसी में उतरा जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल का चार्टर्ड प्लेन, लहुरी काशी ने जमकर उड़ेला दुलार, बहन से राखी बंधवाने हुए रवाना





वाराणसी। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शनिवार की शाम करीब पौने 5 बजे वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चार्टर्ड विमान से पहुंचे। वो रविवार को रक्षाबंधन पर प्रतिवर्ष के भांति अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए सोनभद्र के आमडीह गाँव जाएंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार को उनके विमान के आने के बाद गाजीपुर के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह समेत लहुरी काशी की जनता उमड़ पड़ी। उनके एअरपोर्ट के बाहर निकलते ही गाजीपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भारत माता की जय, गाजीपुर का पानी है, यह जिला बलिदानी है के नारों से स्वागत किया। जिसके बाद मनोज सिन्हा जी अपने चिर परिचित अंदाज में सभी लोगों से बारी-बारी मिलते उनका कुशलक्षेम पूछा और सोनभद्र के आमडीह को रवाना हो गए। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान, विनोद अग्रवाल, चतुर्भुज चौबे, रामनरेश कुशवाहा, रुद्रा पांडेय, शशिकान्त शर्मा, मानवेंद्र सिंह, विष्णु प्रताप सिंह, शैलेश राम, संतोष चौहान, अमित जायसवाल, प्रवीण त्रिपाठी, पवंजय पांडेय, गुड्डी सिंह, अमरेश गुप्ता, शशि प्रकाश सिंह, हीरा कुशवाहा, कार्तिक गुप्ता, दिलीप गुप्ता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अगले 4 माह में आने को हैं कई प्रमुख त्योहार, प्रोटोकॉल के व्यवहार से ही त्योहारों के रंग रहेंगे बरकरार
एक साथ जन्म लेने तीनों नवजातों ने एक साथ तोड़ा दम, परिजनों का बुरा हाल, एक साथ अंतिम संस्कार देख हर किसी की नम हुईं आंखें >>