सीमा पर तैनात जवानों को छात्राओं ने भेजी रेशम की डोर, सहछात्रों को बांधा रक्षा सूत्र





सादात। भाई बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के मौके पर शनिवार की शाम मरदापुर स्थित डॉ. एसनाथ इंटर कालेज में भारत रक्षा सूत्र का कार्यक्रम हुआ। विद्यालय की छात्राओं द्वारा बनाई गई दर्जनों राखी देश की सुरक्षा में तैनात जवानों को भेजी गई। साथ ही उन्होंने कॉलेज के छात्रों को भी रक्षासूत्र बांधकर सुरक्षा का वचन लिया। बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक सुदामा राम विश्वकर्मा ने कहा कि यह भारतीय संस्कृति का पवित्र पर्व है। उन्होंने विद्यालय परिवार द्वारा इस तरह के कार्यक्रम पर साधुवाद देते हुए कहा निःसन्देह यह हमें देश प्रेम और भाईचारे की भावना से जोड़ता है। इस मौके पर प्रबन्धक अजय प्रताप, वाचस्पति, रामसरन, अशोक यादव, शैलेश विश्वकर्मा, अजय आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोरखपुर : जिले के एचईओ समेत कई स्वास्थ्यकर्मियों के राज्य व जिला स्तर पर सम्मानित होने पर सीएमओ ने दी बधाई
टीका लगवाने गए मनबढ़ ने स्वास्थ्यकर्मियों संग किया दुर्व्यवहार, टीका लूटने की भी कोशिश का आरोप, चौकी पर दी गई तहरीर >>