मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस में नहीं पहुंचे डीएम, एसडीएम ने संभाली कमान, 120 में से 13 निस्तारित





जखनियां। स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। लेकिन जिलाधिकारी या जिलास्तरीय अधिकारियों के न आने के चलते कार्यक्रम उपजिलाधिकारी सूरज यादव की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान कुल 120 प्रार्थनापत्र आए, जिसमें से मौके पर 13 का निस्तारण किया गया। इधर मुख्य तहसील दिवस में भी जिलाधिकारी के न पहुंचने पर जिला स्तर का कोई अधिकारी भी नहीं पहुंचा। जबकि डीएम के आने की सूचना के चलते वहां भारी संख्या में फरियादी जुटे थे। जिसके बाद विवश होकर उन्होंने एसडीएम को ही पत्रक सौंपा। सबसे ज्यादा राजस्व विभाग की शिकायतें आई। उप जिलाधिकारी ने जमीन संबंधी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने तथा वरासत व खतौनी जैसे मामलों के लंबित होने की शिकायत मिलने पर इसे गंभीरता लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच कराकर वरासत करने का निर्देश भी दिया। ऐसे मामलों में लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई करने के लिए चेताया। इस मौके पर तहसीलदार अजीत सिंह, खंड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, आपूर्ति निरीक्षक अमित कुमार यादव समेत सभी थानाध्यक्ष रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< समाजसेवा करने पर राष्ट्रहित प्रतिभा सम्मान से सम्मानित हुए अरविन्द यादव
चाइल्ड क्लिनिक सेंटर का हुआ उद्घाटन >>