भुड़कुड़ा कोतवाली में शुरू हुआ मिशन शक्ति का तीसरा चरण, बालिकाओं को दी गई जानकारी
जखनियां। मिशन शक्ति अभियान के तीसरे फेज के लिए महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भुड़कुड़ा कोतवाली में आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने व विभिन्न रोजगार के टिप्स देते हुए उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी महिला सशक्तिकरण के हेल्पलाइन के नंबरों के बारे में जानकारी दी। कहा यह मिशन महिलाओं को सुरक्षित रखने व उन्हें शक्तिशाली बनाने के लिए है। ताकि हमारी बहनें किसी भी विपत्ति के दौरान मदद लेकर खुद को सुरक्षित रख सकें। कहा कि महिलाओं की सुरक्षा में पुलिस 24 घंटे तत्पर है। महिलाओं की समस्याओं को सुनने के लिए थानों में महिला हेल्पलाइन सेंटर भी खोले गये हैं। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचीं एकल विद्यालय की बहनों ने क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह, कोतवाल शिव प्रताप वर्मा व वैभव सिंह के साथ ही थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधते हुए मंगलकामना के साथ ही आरती उतारी। इस मौके पर क्षेत्र के लोग जुटे रहे। अध्यक्षता वंदना सिंह व संचालन कोतवाल शिव प्रताप वर्मा ने किया।