बीत गए 5 साल, अब आपसी लड़ाई छोड़ सपा, बसपा व कांग्रेस से करें बहस, सरकार के काम पर दें जवाब - राज्यमंत्री





सैदपुर। क्षेत्र के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल पर शनिवार को भाजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने किया। कहा कि विधानसभा चुनाव में अब महज 6 माह शेष रह गए हैं। ऐसे में सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी चुनाव की तैयारियों में जी-जान से जुट जाएं। कहा कि 5 साल तक हम आपस में खूब लड़ लिए, एक दूसरे की टांग खूब खींच लिए लेकिन अब समय की मांग है कि अब हम हर मुद्दे पर एक राय होकर लोगों के बीच जाएं और सरकार की उपलब्धियां गिनाएं। कहा कि अब हमें आपस में नहीं बल्कि सपा, बसपा व कांग्रेस के लोगों से विकासपरक मुद्दों पर बहस करने की जरूरत है। कहा कि हम बेहद खुशनसीब हैं कि हमारे पास केंद्र व प्रदेश में ऐसी सरकारें हैं कि हमारे पास बहस करने व बोलने के लिए संसाधन की कमी नहीं है। दोनों सरकारों ने इतने ज्यादा काम किए हैं कि अगर हमें उन्हें लोगों को गिनाने लगें तो विरोधी दलों के लोग भाग खड़े हों। कहा कि योगी सरकार एक बार फिर से सत्ता में आने जा रही है और अबकी बार पिछली बार से भी ज्यादा सीट आएगी। कहा कि भाजपा सरकारों का मकसद हमेशा से देश व प्रदेश का विकास करना रहा है। पदाधिकारियों से कहा कि घर-घर जाएं और उनसे सरकार के कार्य व पार्टी की नीतियों को साझा करें। इसके पूर्व राज्यमंत्री को अंगवस्त्रम् व स्मृति चिह्न देकर प्रबंधक सौम्य प्रकाश बरनवाल ने सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र राय, पूर्व प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय, संतोष यादव, हरिनाथ सोनकर, रघुवंश सिंह पप्पू, संजीव पांडेय, संतोष चौहान, अविनाश बरनवाल, शीला सोनकर, पूनम मौर्य, संतोष भारद्वाज, सुधीर पाटिल आदि रहे। आभार सौम्यप्रकाश बरनवाल ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : भागने की कोशिश कर रहे 3 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 4 गोवंश बरामद
राखी पर सीएम योगी ने प्रदेश की बहनों को दिया तोहफा, महिलाओं को स्वावलंबी बनाने को शुरू हुआ मिशन शक्ति अभियान का तीसरा फेज >>