अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले निरहुआ की वृद्ध मां ने लगवाया वैक्सीन का पहला डोज, नरेंद्र मोदी की जमकर की तारीफ
खानपुर। भोजपुरी फिल्मों के स्टार अभिनेता से भाजपा नेता बनकर सपा मुखिया के खिलाफ चुनाव लड़ चुके दिनेश लाल यादव निरहुआ की टड़वा सौरी निवासिनी वृद्ध मां ने शुक्रवार को कोरोना की वैक्सीन लगवाई। निरहुआ की 80 वर्षीय मां ज्योति देवी ने वैक्सीन का पहला डोज भोजपुरी गीतकार प्यारेलाल कवि के साथ खानपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर लगवाया। टीका लगाने के पूर्व उनकी कोरोना जांच की गई और नेगेटिव आने पर वैक्सीन लगाई गई। टीकाकरण के बाद ज्योति देवी ने कहा कि हम लोग सौभाग्यशाली है कि हमें नरेंद्र मोदी जैसा समर्पित प्रधानमंत्री मिला है, जो समाज के हर वर्ग व हर कार्यक्षेत्र के लोगों से सीधा संपर्क रखते हैं। कहा कि आम आदमी से लेकर खिलाड़ी, वैज्ञानिक और सैनिक तक के हर छोटी-बड़ी इच्छा और जरूरत को वो बखूबी समझते हैं। उनके सार्थक प्रयास से ही देश के वैज्ञानिकों ने दुनिया को कोविड की भारतीय वैक्सीन दी है। इस मौके पर किशोरी कश्यप, लैब टेक्निशन चन्द्रशेखर यादव, चीफ फार्मासिस्ट वीपी राय, अप्पू यादव आदि रहे।