स्वतंत्रता दिवस पर खिलाड़ियों ने दिया तिरंगे को सम्मान, अमित सिंह ने की तिरंगे का सच्चा सम्मान करने की अपील





सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी परिसर में 75वें स्वंत्रता दिवस पर तिरंगा लहराया गया और सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया। सुबह सात बजे से ही आयोजित उक्त कार्यक्रम में एकेडमी के बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, कबड्डी और क्वान-की-डो के करीब 80 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह ने तिरंगा फहराया और सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा भारतवासियों की आन-बान-शान के साथ ही हमारी असल पहचान भी है, जिसे देश के हजारों क्रांतिकारियों ने अपने जान देकर हमें दिलाया है। हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि आज भी भारत के वीर जवान देश के सम्मान और तिरंगे के शान को बरकार रखने के लिए विभन्न मोर्चों पर अपनी सेवाएं दे रहें हैं और शहीद भी हो रहे हैं। कहा कि हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि तभी दे पाएंगे, जब हम तिरंगे की कद्र करते हुए उसे भी वही सम्मान देंगे जो अपने माता-पिता, ईश्वर व सबसे प्रिय व्यक्ति को देते हैं। कहा कि आज प्लास्टिक, कागज के तिरंगे बनाकर व मास्क, लोअर, टीशर्ट आदि पर तिरंगा प्रिंट करके कुछ लोग तिरंगे का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। कहा कि सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और ये कार्रवाई तभी होगी जब हम विरोध जताएंगे। इसके पश्चात ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी गई। इसके पश्चात बेस्ट डायलॉग के लिए बॉक्सिंग खिलाड़ी साधना राजभर व शिवांशु बरनवाल को व डांसिंग के लिए ताईक्वांडो खिलाड़ी खुशी मोदनवाल व रिया सोनकर को सयुंक्त रूप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर विपूज कुशवाहा, जयहिन्द यादव, मुनीब यादव, डबलू कुमार, ऋषिता राय, विशाल कुमार, अल्का मौर्या, तेजस्विनी प्रजापति, हर्ष सिंह, मुकेश यादव, शुभम यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार में धूमधाम से मना 75वां स्वतंत्रता दिवस, शिक्षकों ने गाए देशभक्ति गीत
देवकली : धूमधाम से मना 75वां स्वतंत्रता दिवस, हर जगह लहराया तिरंगा >>