नंदगंज : 75वें स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षण संस्थाओं में मनाया गया अमृत महोत्सव, लहराया तिरंगा





नंदगंज। स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ पर क्षेत्र के विद्यालयों में अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। स्थानीय सावित्री बालिका इंटर कॉलेज में झंडारोहण के उपरांत प्रधानाचार्या प्रतिभा सिंह ने कहा कि अगस्त क्रांति के दौरान क्रांतिकारियों के बलिदानों के फलस्वरुप स्वतंत्रता रुपी बहुमूल्य अमृत प्राप्त हुआ है। इसे संरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। प्रबंधक संतोष सिंह ने अभिभावकों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। विद्यालय के समस्त स्टॉफ ने राष्ट्रगान व झंडा गीत का सामूहिक गान किया। इसके अलावा बीआरसी बरहपुर सहित सभी परिषदीय विद्यालयों में कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए झंडारोहण किया गया। शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य उदयराज द्वारा शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा निदेशक का संदेश पढ़ कर सुनाया गया। अमृत महोत्सव के अवसर पर रेनबो महिला महाविद्यालय में परिचारिका शकुंतला व कृष्णावती द्वारा ध्वजारोहण आकर्षण का केंद्र रहा। इसी क्रम में नंदगंज के सरकारी भवनों, पंचायत भवन, स्टेट बैंक, यूपी बड़ौदा बैंक, जिला सहकारी बैंक, न्यू पीएचसी तथा थाना परिसर में झंडारोहण कार्यक्रम हुआ। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने सहकर्मियों संग श्रमदान कर पौधरोपण भी किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में आजाद भारत की 75वीं वर्षगांठ पर डॉ. विजय यादव ने किया झंडारोहण, देशवासियों को दी बधाई
भीमापार में धूमधाम से मना 75वां स्वतंत्रता दिवस, शिक्षकों ने गाए देशभक्ति गीत >>