स्वतंत्रता दिवस पर उत्साही युवकों का शानदार कदम, ब्लड कैंसर, थैलेसीमिया आदि रोगियों के लिए किया रक्तदान





गाजीपुर। 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला अस्पताल के गोराबाजार स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 25 लोगों ने पंजीकरण कराया और 15 लोगों ने रक्तदान किया। बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य एनीमिया, ब्लड कैंसर, थैलेसीमिया जैसी असाध्य रोगों से पीड़ितों को रक्त की कमी न होने देना है। इसके पूर्व शिविर का उद्घाटन डॉ. तनवीर अहमद द्वारा किया गया। इस दौरान सभी भ्रांतियों को दूर कर लोगों को रक्तदान हेतु जागरुक भी किया गया। इस मौके पर बैंक इंचार्ज बृजभान सिंह, पंकज कुमार राय, बृजेश कुमार शर्मा, पूजा कुमारी, नंदलाल दुबे, प्रज्ञा तिवारी, साकेत सिंह, पुरुषोत्तम चौधरी, प्रिंस अग्रवाल, ऋषू प्रताप सिंह, धीरज जायसवाल, संदीप कुमार, अभय कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर की बहू ने फिर से बढ़ाया जिले का सम्मान, सुल्तानपुर एसपी के हाथों छठीं बार मिला सम्मान पत्र
कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में आजाद भारत की 75वीं वर्षगांठ पर डॉ. विजय यादव ने किया झंडारोहण, देशवासियों को दी बधाई >>