आजाद भारत के 75वें वर्षगांठ पर लालसा इंटरनेशल स्कूल ने ऑनलाइन आयोजित किए कार्यक्रम, एमडी व प्रधानाचार्य ने किया झंडारोहण





बहरियाबाद। भारत का 75वें स्वतंत्रता दिवस क्षेत्र के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रबंध निदेशक अजय यादव समेत प्रधानाचार्य ने झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल में सभी कर्मचारियों व शिक्षकों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत वैक्सीन लगवा दी गई है। बताया कि विद्यालय में प्रोटोकॉल के अनुसार उचित सुविधाओं की व्यवस्था कर ली गई है। साथ ही शिक्षकों द्वारा सभी बच्चों को सूचित कर दिया गया है कि सोमवार यानी 16 अगस्त से सरकार के आदेशानुसार कक्षा 9, 10, 11 एवं 12वीं की कक्षाएं अब स्कूल में ही पूर्व की तरह संचालित की जाएंगी। बताया कि स्कूलों के खुलने की सूचना के बाद बच्चे भी बेहद खुश दिखे। बताया कि सरकार के आदेश के बाद स्कूलों में बच्चों का प्रवेश अभिभावकों की सहमति के बाद उनका सहमति पत्र पर हस्ताक्षर लेकर ही दिया जाएगा। अभिभावक भी स्कूलों के खुलने से खुश दिख रहे हैं। प्रबंध निदेशक अजय कुमार यादव ने बताया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी ऑनलाइन प्रतियोगिता के रूप में स्लोगन राइटिंग, स्पीच आदि के माध्यम से 15 अगस्त का कार्यक्रम ऑनलाइन ही संपन्न हुआ। श्री यादव ने बताया कि आजादी मिलने के कितने वर्षों बाद भी भारत अपराध, भ्रष्टाचार, हिंसा, नक्सलवाद, आतंकवाद, गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहा है। कहा कि हम सभी को एकजुट होकर इस समस्या को खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते सार्वजनिक कार्यक्रम व आयोजनों में भीड़ न होने के बावजूद भी देशवासियों का उत्साह घटने वाला नहीं है, क्योंकि यही बलिदान तो हमारी अनेकता में एकता को दर्शाता है। कहा कि जब भी देश के सामने कोई मुश्किल आती है, तो देशवासी एक साथ खड़े हो जाते हैं। एक बार फिर से हम सभी को एक होकर श्रेष्ठ और विकसित भारत का निर्माण करना है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : धूमधाम से मनाया गया भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में शान से लहराया तिरंगा
खानपुर की बहू ने फिर से बढ़ाया जिले का सम्मान, सुल्तानपुर एसपी के हाथों छठीं बार मिला सम्मान पत्र >>