भारत के 75वें स्वाधीनता दिवस पर हुआ कार्यक्रम, कॉलेज में छात्रों की हुई कोरोना जांच
सादात। भारत के 75वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के दौरान सादात के बापू महाविद्यालय में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं अमेरिकन मेडिकल यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर डॉ. सुनील राय ने कोरोना महामारी पर अपने अनुभव को छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया। प्राचार्य डा. त्रिवेणी सिंह ने स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े ऐतिहासिक पहलुओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान 50 छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों की कोरोना जांच भी की गई। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान गाते हुए ऑनलाइन अपलोड भी किया। आभार प्राचार्य डॉ. त्रिवेणी सिंह ने ज्ञापित किया।