बाल सुधार गृह से रात के अंधेरे में फरार हुई युवती, 18 वर्ष की आयु के बावजूद नहीं भेजा गया था नारी निकेतन
सैदपुर। क्षेत्र के रस्तीपुर स्थित स्व. शिवपूजन पाठक बालगृह बालिका से बीती रात एक युवती फरार हो गई। जिसके बाद केंद्र समेत जिले भर में हड़कंप मच गया। रात में ही केंद्र प्रबंधन उसकी तलाश में जुट गया लेकिन उसका पता नहीं चल सका। अगले दिन प्रबंधन द्वारा थाने में तहरीर दी गई है। वहीं सूचना के बाद अगले दिन जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल सोनकर मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। जिला प्रोबेशन द्वारा संचालित रस्तीपुर स्थित स्व. शिवपूजन पाठक बालगृह बालिका पर 18 वर्ष तक की किशोरियों को रखा जाता है और 18 वर्ष पूरा होते ही उन्हें नारी निकेतन भेज दिया जाता है। वर्तमान में फरार युवती समेत केंद्र पर 4 युवतियां मौजूद हैं और सभी की आयु 18 से अधिक हो चुकी है। सोनभद्र के नेवढ़िया स्थित पुरवा उसराय निवासिनी ज्योति यादव 19 पुत्री विजय यादव को 2019 में वाराणसी की सीडब्ल्यूसी द्वारा इसी केंद्र पर लाया गया था, जिसके बाद से वो यहीं थी। केंद्र पर मौजूद कर्मियों ने बताया कि गृह पर वर्तमान में अधीक्षिका कुमुद मिश्रा समेत वार्डेन, परामर्शदाता, बाल कल्याण अधिकारी, नर्स, रसोईया, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सफाईकर्मी व चौकीदार जितेंद्र यादव की तैनाती है। बताया कि केंद्र पर बीती रात करीब साढ़े 8 बजे चौकीदार जितेंद्र यादव नदारद थे और मौके पर सिर्फ वार्डेन शशिप्रभा पाठक और सफाईकर्मी गेना देवी मौजूद थीं। इस बीच किसी समय युवती ज्योति बाथरूम पर चढ़कर दीवार फांदकर फरार हो गई। कुछ ही देर में जब इस बात का पता चला तो वार्डेन उसकी तलाश करने लगीं और बाहर जाकर सभी से पूछा। इसके बाद पूरे गांव में व आस पास के क्षेत्र में उसकी तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चला। अगले दिन जिला प्रोबेशन अधिकारी भी मौके पर पहुंचे व मुआयना किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। केंद्र के कर्मी ने बताया कि यहां पर नियमानुसार 18 वर्ष तक की किशोरियों को रखना चाहिए लेकिन यहां की किशोरियों को कुछ कारणों से बलिया स्थानांरित कर दिया गया है और जिन्हें नारी निकेतन भेजना चाहिए, उन्हें बिना नियम के यहां रखा गया है। इस मामले में अगले दिन दोपहर में कोतवाली में तहरीर दी गई है।