अपने स्वार्थ में हम पेड़ों को काटकर अपने ही आस्तित्व को कर रहे नष्ट, पौधरोपण कर निभाएं जिम्मेदारी - एसडीएम
देवकली। क्षेत्र के पियरी स्थित प्राथमिक विद्यालय में पौधरोपण अभियान चलाया गया। जहां उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह व कोतवाल राजीव सिंह ने पौधरोपण अभियान का शुभारंभ पौधा रोपकर किया। इस दौरान परिसर में नीम, आम, बरगद, महोगनी आदि के दर्जनों पौधे रोपे। उनके बाद अन्य कर्मियों ने भी परिसर में पौधरोपण किया। एसडीएम ने कहा कि एक पेड़ अपने जीवन काल में हमें जिंदा रखने के लिए ऑक्सीजन, फल, औषधी आदि तो देता ही है, पेड़ों के मरने के बाद वो हमारे लिए सूखी लकड़ी भी छोड़ जाता है। पेड़ों के चलते ही आज हमारा धरती पर आस्तित्व है, लेकिन मानव प्रजाति अपने लाभ के लिए इन्हीं पेड़ों का आस्तित्व नष्ट करने पर तुला है। कहा कि जनसंख्या के बढ़ते दबाव के बीच पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण प्रदूषित हो चुका है। बताया कि सभी गांवों को निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि वो पौधरोपण करके अपनी जिम्मेदारी निभाएं। कोतवाल ने सभी से अपील किया कि वो अपने जन्मदिन, सालगिरह, पूर्वजों की बरसी आदि दिनों पर एक पौधा जरूर लगाएं। इस मौके पर तहसीलदार दिनेश कुमार, ग्राम प्रधान कृपाशंकर कुशवाहा, पूर्व प्रधान मनोज सोनकर, रमाशंकर कुशवाहा, असलम, मनोज, दीपक, विकास, महुलियां प्रधान गोपाल यादव आदि रहे।