एक ही गांव में हुई 16 की मौत, ग्राम प्रधान ने कोरोना से मौत बताकर डीएम को भेजी मृतकों की सूची, पत्र वायरल





नंदगंज। थानाक्षेत्र के सौरम गांव की ग्राम प्रधान के लेटरहेड पर जिलाधिकारी के नाम कोरोना से मृतकों की सूची वाला पत्र वायरल होने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। पत्र की पुष्टि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा की गई है। सौरम गांव की प्रधान सीमा जायसवाल द्वारा जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नाम से हस्ताक्षरित पत्र लिखा गया है। जिसमें उन्होंने गांव के 16 लोगों के नाम लिखकर ये बताया है कि ‘ये 16 लोग कोरोना संक्रमण के चलते मर चुके हैं।’ ग्राम प्रधान प्रधान के पत्र में पप्पू गोंड, हरि यादव, रामवृक्ष यादव, जगरनाथ कुशवाहा, अब्दुल हक, कुबेर कुशवाहा व जनार्दन यादव के अलावा सनवर अली, सोहराब अली, सर्फूद्दीन, जगरदेव जायसवाल व कुन्नू यादव की पत्नियां, वशिष्ठ राम की भाभी, सुधार यादव व मारकंडेय बिंद की मां का कोरोना संक्रमण के चलते मौत होना बताया गया है। नीचे ग्राम प्रधान ने हस्ताक्षर के साथ मुहर भी लगाया है। जिलाधिकारी के नाम इस पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। ग्राम प्रधान ने ये भी बताया है कि गांव में हो रही इन मौतों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। बहरहाल, इस पत्र के वायरल होने के बाद प्रशासनिक हलके में भी हड़कंप मचा हुआ है। मांग किया कि गांव में संक्रमण के रोकथाम की व्यवस्था की जाए। गौरतलब है कि 16 में से अधिकांश की मौत कोरोना के लक्षणों के साथ हुई है। उनमें से कईयों ने कोरोना जांच तक नहीं कराई थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पति की जिम्मेदारी संभाल रही महिला की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
हारेगा कोरोना और जीतेगा गाजीपुर : कोरोना को हराने को बनीं 4 मोबाइल टीमें, गांव-गांव में जांच कर संक्रमितों का करेंगी उपचार >>