पत्रकार के बहनोई व पूर्व प्रधान का हृदयगति रुकने से निधन, शोकसभा कर दी गयी श्रद्धांजलि





नंदगंज। समाजवादी जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष व बुजुर्गां गांव के पूर्व प्रधान रज़ी अहमद का शनिवार को हृदयाघात की वजह से मौत हो गई। वो 60 साल के थे। हृदयाघात के बाद परिजन उन्हें लेकर आनन-फानन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुजुर्गा गांव निवासी रज़ी अहमद, नंदगंज के अमर उजाला अखबार के संवाददाता एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सैदपुर तहसील के उपाध्यक्ष सुहेल शमीम के बहनोई थे। वो अपनी पत्नी राहत और बच्चे संग गांव में ही रहते थे। शनिवार की भोर में अचानक उनके सीने में दर्द होने के साथ ही सांस लेने में तकलीफ होने होने लगी। जिसके बाद परिजन उन्हें सदर अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम गई थीं। रविवार की सुबह गांव के कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया। उनकी मृत्यु की जानकारी होते ही ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन व नंदगंज पत्रकार परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों ने रविवार को एक वर्चुअल शोकसभा का आयोजन कर स्व. रजी़ अहमद को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान दो मिनट का मौन रहकर गतात्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना की गई। शोकसभा में विजयप्रकाश श्रीवास्तव, सुहेल शमीम, रविंद्र श्रीवास्तव, वेदप्रकाश पांडेय, विवेक सिंह, राधेश्याम यादव, धर्मेंद्र सिंह, प्रमोद कश्यप आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नदी में मिली अज्ञात लाश की हुई शिनाख्त, 12 अप्रैल को मुम्बई से आया था युवक
सिंचाई को ट्यूबवेल चला रहे किसान की करंट लगने से मौत, मची चीख-पुकार >>