पंजाब सरकार की कोशिशों के बावजूद बाहुबली मुख्तार अंसारी को दिल्ली से मिला ‘उच्चतम’ झटका, इस वजह से पंजाब जेल में थे बंद





नई दिल्ली। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ जेल में बंद करने व यूपी शिफ्ट न करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक अहम फैसला सुनाते हुए बाहुबली विधायक को पंजाब की जेल से उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। आदेश के बावजूद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर लंबे समय से यूपी न भेजने वाली पंजाब सरकार को अब दो हफ्तों के अंदर मुख्तार अंसारी को यूपी सरकार के हवाले करना होगा। मुख्तार अंसारी जनवरी 2019 से पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है। गौरतलब है कि यूपी में मुख्तार अंसारी दर्जनों अपराधिक मामलों के आरोपी है और यहां सारे मामले राज्य के अलग-अलग अदालतों में लंबित हैं। पंजाब जेल में बंद होने के चलते मामलों में उनकी पेशी न होने से इन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। मुख्तार ने कोर्ट को बताया था की वो उत्तर प्रदेश की जेल में नहीं जाना चाहते हैं, क्योंकि वहां उन्हें जान का खतरा है। वहीं यूपी सरकार का कहना था कि मुख्तार अंसारी अदालती कार्रवाई से बचना चाहते हैं। पंजाब सरकार ने भी मुख्तार अंसारी का समर्थन करते हुए कहा था कि मुख्तार की तबीयत ठीक नहीं है। इसलिए उन्हें पंजाब से बाहर ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। अब सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को यूपी भेजने का आदेश दिया है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के दौरे से लौटे पंजाब में कांग्रेस सरकार के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा विवादों में घिर गए हैं। इस दौरे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आरोप लगाया है कि वह यूपी आकर पंजाब की रोपड़ जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के करीबियों को मिले थे। गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी के पंजाब जेल में बंद होने के पीछे भी एक कहानी है। पंजाब पुलिस मुख्तार अंसारी को 10 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में 2 साल पहले प्रॉडक्शन वॉरंट पर मोहाली ले आई थी। मुख्तार पर आरोप था कि मोहाली के एक बड़े बिल्डर को फोन करके खुद को मुख्तार अंसारी बताते हुए 10 करोड़ रुपये मांगे गए थे। 24 जनवरी 2019 को अदालत में पेश करने के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था, जांच के चलते तब से मुख्तार रोपड़ जेल में बंद हैं। वहीं बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी पर यूपी में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कलंक : सिर्फ 5 किलो चावल चोरी के आरोप में मनबढ़ों ने महिला की पीट-पीटकर की हत्या, भाई-बहन की हालत गंभीर
बज गया चुनावी बिगुल, 4 चरण में होंगे पंचायत चुनाव, प्रदेश में लागू हो गई आचार संहिता >>