खानपुर : भारत बंद को सफल बनाने पहुंचे भाकपा माले कार्यकर्ताओं को दुकानदारों व पुलिस ने खदेड़ा





खानपुर। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को खानपुर बाजार पहुंचे, लेकिन वहां पर पुलिस ने उन्हें खदेड़कर भगा दिया। दुकानदारों ने भी पुलिस का समर्थन किया। नए किसान कानूनों के विरोध में शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा भारत बंद की अपील की गई थी। जिसके चलते आंदोलन को समर्थन दे रहे भाकपा माले के नंदकिशोर बिन्द और आजाद यादव दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ खानपुर बाजार पहुंचकर दुकानों को बंद करने को कह रहे थे। इस बात की सूचना मिलते ही एसआई नजीमुद्दीन सिद्दिकी मय फोर्स पहुंचे और लाठी भांजकर प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ दिया। दुकानदारों ने व्यथा सुनाते हुए कहा कि 1 साल के लॉक डाउन के बाद बेहद मुश्किल से रोजगार व व्यवसाय पटरी पर लौटा है। लेकिन आगे एक बार फिर लॉक डाउन की संभावना दिखाई दे रही है। ऐसे में हमें ये बंदी किसी भी हाल में स्वीकार नहीं है। दुकानदारों ने भी पुलिस का समर्थन करते हुए कार्यकर्ताओं को खदेड़ा। हालांकि बाजार से बाहर निकलकर स्टेशन रोड पर कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक प्रदर्शन किया और कानूनों पर केंद्र सरकार को कोसकर घर चले गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना का टीका लगवाने के बाद अस्पताल से जरूर लें प्रमाणपत्र, न मिलने पर यहां करें शिकायत
नंदगंज : चूल्हे से निकली आग से झोपड़ी राख, जिंदा जल मरी भैंस >>