शार्ट सर्किट से खेत में खड़ी 6 बिस्वा गेहूं की फसल राख





खानपुर। क्षेत्र के बैरहिया में बुधवार को शार्टसर्किट से निकली चिंगारी ने खेत मे खड़ी गेहूं की 6 बिस्वा फसल राख कर दी। काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। छोटेलाल बिंद गांव के ही सूर्यनाथ पांडेय की खेत को किराए पर लेकर खेती करते थे। बुधवार को खेत के ऊपर से गुजरे बिजली के तारों में रगड़ के चलते गिरी चिंगारी से फसल में आग लग गयी। आग देख दौड़कर पहुंचे ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते, आग ने करीब 6 बिस्वे में फैली फसल को राख कर दिया था। ग्रामीणों ने तत्काल बिजली कटवाकर आग बुझाई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< घर में घुस महिला संग दुष्कर्म करने वाले की गिरफ्तारी के लिए छत्रिय महासभा ने दिया 31 मार्च तक का अल्टीमेटम
सैदपुर : पंचायत चुनाव व त्योहारों के पूर्व आरपीएफ ने चलाया अभियान, ट्रेनों में ली तलाशी >>