घटना को अंजाम देने की योजना बनाते 3 कुख्यात गिरफ्तार, 4 असलहे बरामद, पंचायत चुनाव को बनाया था टारगेट





नंदगंज। स्थानीय पुलिस ने घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हुए 3 शातिर व वांछित बदमाशों को 4 अवैध देशी तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। रविवार की रात थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय को सूचना मिली कि दवोपुर हाईवे तिराहे के पास संदिग्ध लोग कोई योजना बना रहे हैं। जिसके बाद उन्हांने मय फोर्स वहां छापेमारी की और वहां से 3 बदमाशों को धर दबोचा और थाने लाए। तलाशी में तीनों के पास से कुल 3 अवैध देशी तमंचे, 1 पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए। उन्होंने अपना नाम दीपक पाल पुत्र तेजबहादुर पाल निवासी सहेड़ी, मन्नू कुमार पुत्र चंद्रशेखर बिंद निवासी रामपुर बंतरा व छोटू बिंद पुत्र वीरेंद्र निवासी सहेड़ी बताया। जिसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने बताया कि पकड़े बदमाश बेहद शातिर हैं और आगामी पंचायत चुनाव में उनके द्वारा किसी घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका भी थी। टीम में एसओ के अलावा एसआई सुरेंद्र नाथ सिंह, हेकां धर्मदेव चौहान, आरिफ खां, कां धीरज राव व महिला कां पूजा कन्नौजिया रहीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : हत्या के प्रयास व नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
सैदपुर : किशोरी संग सरेराह छेड़खानी करने वाले 3 मनचले गिरफ्तार >>