युवक की पिटाई से आक्रोशित क्षत्रिय महासभा की योजना पुलिस ने की विफल, जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार करने पर लोगों में आक्रोश





बहरियाबाद। थाना क्षेत्र के फौलादपुर निवासी विनीत सिंह की पिछले दिनों पुलिस द्वारा की गई पिटाई के मामले को लेकर रविवार को क्षत्रिय महासभा द्वारा बहरियाबाद थाने के घेराव की योजना को गाजीपुर पुलिस ने महासभा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह को महुआबाग स्थित आवास से निकलते ही गिरफ्तार कर विफल कर दिया। यह सूचना मिलते ही बहरियाबाद पेट्रोल पंप के पास एकत्रित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता आक्रोशित होकर गाजीपुर के लिए रवाना हो गये। गौरतलब है कि बीते एक जनवरी की रात में बाजार से वापस घर जाते समय बहरियाबाद चौराहे के आगे बीच-बचाव के दौरान मारपीट हो गई थी। इसी दौरान प्यारेपुर जा रहे थानाध्यक्ष रामनेवास रुके और विनीत को पकड़ कर लिया था। जबकि मारपीट करने वाले भाग निकले थे। आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने विनीत की थाने लाकर जमकर पिटाई की थी। उक्त मामले को लेकर क्षत्रिय महासभा ने 3 जनवरी को थानाध्यक्ष व मुंशी को लाइन हाजिर करने की मांग को लेकर थाने का घेराव किया था। जिसमें सीओ सैदपुर राजीव द्विवेदी की जांच रिपोर्ट के बाद पुलिस अधीक्षक ने मुंशी श्रवण कुमार को लाइन हाजिर कर दिया था। उसी मामले में एसओ पर कार्रवाई के लिए रविवार को महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में बहरियाबाद थाने का घेराव किया जाना था। लेकिन रविवार की सुबह जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास से निकलते ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< समूचे मानव संवेदना की आस्था के आधार हैं प्रभु श्रीराम, मंदिर निर्माण में हर किसी का होगा सहयोग - एमएलसी
काफी दूर है पंचायत चुनाव लेकिन संदीप सिंह सोनू के ताबड़तोड़ दौरों से बढ़ी राजनैतिक सरगर्मी >>