गंभीर बीमारी से हार गया दुश्मनों को मौत देने वाला जवान, शव आते ही गमगीन हुआ जमानियां





जमानियां। सीमा पर दुश्मनों को मौत के घाट उतारने वाला भारतीय सेना का जवान आखिरकार गंभीर बीमारी से हार गया। नगर के वार्ड 13 हरपुर निवासी भारतीय सेना के जवान दीपक यादव का उपचार के दौरान गंभीर बीमारी के चलते निधन हो गया। क्षेत्र के लाल के निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर आने के बाद पूरा क्षेत्र मर्माहत हो उठा। नगर निवासी दीपक यादव राजस्थान के जोधपुर में तैनात थे। वो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। जिसके चलते उनका उपचार पुणे में चल रहा था। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरा क्षेत्र बिलख उठा। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर नगर में आया। जिसके बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। जमानियां विधायक सुनीता सिंह से लगायत सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव आदि भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे और नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। उनका अंतिम संस्कार बलुआ घाट पर किया गया। जहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। इस दौरान भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा....दीपक तेरा नाम रहेगा के गगनभेदी नारे लगते रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< घरों व दुकानों से सोलर व बड़े मोनोब्लॉक चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, प्लेट व पंप संग 3 शातिर गिरफ्तार
अब रैन बसेरों में रूकने वालों की कोरोना जांच करा रहा प्रशासन, समुचित चिकित्सा उपलब्ध कराने के दिए गए निर्देश >>