पांचवें दिन मिली युवक की लाश, शुक्रवार को पुल से गंगा में लगाई थी छलांग





सैदपुर। नगर के गंगा पुल से बीते शुक्रवार को गंगा नदी में छलांग लगाने वाले युवक की लाश आखिरकार आज 5वें दिन नगर के पक्का घाट पर उतराई मिली। जिसके बाद घाट पर मौजूद लोगों के शोर मचाने पर उसे किनारे लाकर पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पहुंचे चौकी इंचार्ज वंशबहादुर सिंह ने स्थानीय मछुआरों से लाश को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सादात के रिस्ती गांव निवासी अंकित तिवारी ने शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे अपने दूर के जीजा के सामने ही गंगा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वो जीजा को झूठ बोलकर सैदपुर लाया था और झूठ बोलकर ही उनसे कुछ दूर जाकर नदी में कूद गया था। जिसके बाद से ही पुलिस शव की तलाश में जुटी थी। आखिरकार मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे शव उतराकर बहते हुए पक्का घाट के सामने से जा रहा था। ये देख वहां मौजूद लोगों ने शव को किनारे कर दिया और पुलिस को बताया। इधर शव के मिलने की बात का पता चलते ही परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। मृतक 2 भाईयों में बड़ा था। मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों पर शुरू हुआ खुशहाल परिवार दिवस, विधायक ने किया शुभारंभ
उत्कृष्ट कार्यों के लिए एसआई व एएसआई को आरपीएफ के डीजीपी से मिला प्रशस्ति पत्र >>